बरेली: चौपुला से बिहारीपुर तक अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने शनिवार को चौपुला चौराहा से बिहारीपुर तक सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया। इस दौरान महिलाओं ने सामान जब्त करने के दौरान जमकर विरोध किया और उनकी टीम से नोकझोंक भी हुई।

सामान जब्ती के दौरान महिलाओं के साथ टीम की नोंकझोंक भी हुई। चौपुला चौराहे से बिहारीपुर तक लोगों ने सड़क किनारे खोखे और दुकानें लगा रखी हैं। इसकी वजह से यातायात बाधित होता है। इसकी वजह से जाम भी लग जाता है।

सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत आईजीआरएस पर की गई। इसके बाद नगर निगम की टीम सक्रिय हुई। राजस्व निरीक्षक जेपी गंगवार के नेतृत्व में जयपाल पटेल ने शनिवार को दोपहर में सड़क किनारे लगे खोखों को हटाना और उन्हें जब्त करना शुरू किया।

शुरुआत में तो लोग खुद ही खोखे हटा रहे थे लेकिन टीम ने जब फुटपाथ पर खुली दुकानों और उनके बाहर रखा सामान उठाना शुरू किया तो महिलाओं को आगे कर दिया गया। टीम सामान अपनी तरफ खींच रही थी तो महिला उसे जाने नहीं दे रही थी। सामान उठाने पर महिलाएं टीम से भिड़ भी गई और सामान छुड़ा लिया।

ये भी पढे़ं- जम्मू कश्मीर: पूर्व मंत्री लाल सिंह धन शोधन मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में 

 

संबंधित समाचार