रामपुर : पुलिस मुठभेड़ में मुरादाबाद का गो तस्कर ढेर, एक घायल
पटवाई थाना क्षेत्र में हुई थी मुठभेड़, बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, पुलिस को कार से तमंचा और कारतूस हुए बरामद
रामपुर,अमृत विचार। पटवाई थाना क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक तस्कर घायल हो गया, जबकि एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
बताते चलें कि शनिवार रात को पटवाई पुलिस को सूचना मिली कि मुरादाबाद से कुछ गो तस्कर कार से पटवाई की ओर आ रहे हैं। उसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में वाहन चेकिंग शुरू कर दी। मुरादाबाद से शाहबाद की तरफ तेज गति से आ रहे कार चालक ने जब पुलिस को चेकिंग करते हुए देखा, तो वह कार को वापस मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर दी। जिसके बाद गाड़ी से उतरे दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा के लिए फायरिंग कर दी।
इस दौरान पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी। जिनको तत्काल उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवा दिया। इस दौरान साजिद (23) पुत्र जाहिद निवासी मोहल्ला कर्बला थाना कुंदरकी की मौत हो गई। जबकि घायल बदमाश बब्लू पुत्र जमील निवासी ग्राम थामला थाना बिलारी मुरादाबाद का रहने वाला है। पुलिस को कार में से तमंचा कारतूस भी मिले।
ये भी पढ़ें : रामपुर : कायाकल्प टीम ने लिया जिला अस्पताल का जायजा, इमरजेंसी, ओटी, एक्सरे रूम, किचन में निरीक्षण को पहुंचे सदस्य
