बरेली: बीमारी का अड्डा बना जिला महिला अस्पताल का शौचालय, सुध लेने वाला कोई नहीं
बरेली, अमृत विचार। स्वच्छ शौचालय को लेकर ब्यूटी कॉन्टेस्ट का नाम तो शायद याद ही होगा, जो अब बिल्कुल धूमिल-सा होता जा रहा है।
इसका प्रत्यक्ष उदाहरण जिला अस्पताल में महिला सेल की तरफ बने शौचालय हैं। महिला रोगी समेत अन्य महिलाओं के लिए जिला महिला अस्पताल में बनवाए गए थे। लेकिन अब देख-रेख और साफ-सफाई के अभाव में इन शौचालयों का इस्तेमाल करने में महिलाओं दिक्कत हो रही है। क्योंकि यहां इतनी गंदगी है कि इन शौचालय से बीमारी फैलने तक का खतरा मंडरा रहा है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

चल रहे तमाम अभियान, लेकिन कोई असर नहीं
वैसे तो देशभर में स्वच्छता के लिए इतने अभियान चलाए जा रहे हैं। लगता है जिला अस्पताल के महिला सेल इसमें अपना कोई योगदान नहीं दे रहा है। जिला महिला अस्पताल के शौचालय से गुजरना भी लोगों के लिए मुश्किल पैदा कर रहा है। ऐसे में गुजरने की बात तो छोड़िए यहां आने वालों में संक्रमण की आशंका भी मजबूत होती नजर आ रही है।
लोगों को अपने आस-पास सफाई रखने का पाठ पढ़ाने वाला स्वास्थ्य विभाग यहां खुद उस पाठ को भूल गया है। कहते हैं कि घरों के आस-पास गंदगी होने से बीमारियां फैलती हैं। क्या यह बात अस्पतालों पर लागू नहीं होती है। अस्पताल के शौचालय के अंदर से लेकर बाहर तक स्थिति बद से बदतर हो गई है।
महिलाओं के लिए खतरनाक स्थिति
जिला महिला अस्पताल का यह आलम यह है कि कोई भी महिला इस शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर पा रही है। क्योंकि संक्रमित होकर बीमार हो जाए तो आश्चर्य की बात नहीं।
स्थिति यह है कि शौचालय के अंदर इस्तेमाल किए गए सैनिटरी पैड जगह-जगह पड़े हुए हैं। टॉयलेट सीट पर इतनी गंदगी है कि उसे दिखना भी मुश्किल है। साथ ही हाथ धोने के लिए शौचालय के अंदर वैसे तो दो वॉश बेसिन लगे हैं। लेकिन उसमें से एक बेहद खराब स्थिति में है। जिससे न ही पानी आता है और न ही वह साफ स्थिति में है।

यह हालात कुछ दिनों या सप्ताह से नहीं बल्कि लंबे समय से बने हुए हैं। वहीं शौचालय गेट के पास ही प्रवेश गेट है, जिसकी गंदगी की वजह से वहां से आने-जाने वालों को भी कठिनाई हो रही है। वैसे तो केवल यहीं एक हिस्सा नहीं है, बल्कि इस तरह गंदगी है यह आलम पूरे जिला अस्पताल में है, जिससे यह बिमारियों का अड्डा बना हुआ है।
ये भी पढे़ं- बरेली: स्मार्ट कक्षाओं के संचालन पर संकट, चोरी होने लगे उपकरण
