मुरादाबाद : मुकदमे की विवेचना में 5000 रुपये की घूस लेने वाली दरोगा को रंगे हाथ पकड़ा
दहेज उत्पीड़न के मामले में प्रकरण कमजोर करने के बदले दराेगा ने मांगे थे 25000 रुपये, दरोगा की गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मियों में पूरे दिन मची रही खलबली, हर ओर चर्चा आम
मुरादाबाद, अमृत विचार। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन टीम) ने डिलारी थाने की दरोगा पिंकी शर्मा को 5,000 रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक दरोगा दहेज उत्पीड़न के मामले की विवचेना कर रही थी। उसने एफआईआर से कुछ आरोपियों के नाम हटाने के लिए शिकायत कर्ता से 25,000 रुपये की मांग की थी।
मुकदमे में आरोपी और शिकायतकर्ता हसमत अली ने मुरादाबाद में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में घूस मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच के बाद एंटी करप्शन टीम ने महिला दरोगा को पकड़ने के लिए सोमवार को जाल बिछाया और रिश्वत की पहली किस्त 5,000 रुपये की रिश्वत लेते थाने की महिला हेल्प डेस्क से गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन के डिप्टी एसपी फाजिल सिद्दीकी ने बताया कि गिरफ्तार दरोगा पिंकी शर्मा पत्नी शुभम शर्मा मूलरूप से मेरठ जिले के थाना परतापुर क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की रहने वाली है। इसे मंगलवार को बरेली स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन के न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसके बाद वहीं से जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक नवल मांडवा ने बताया कि पकड़ी गई दरोगा पिंकी शर्मा थाना परिसर में बने बैरक में रहती है। उसके कमरे की भी तलाशी ली गई है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जीआरपी ने किया चोरियों का खुलासा, चार अभियुक्त पकड़े
