वाराणसी: केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में राष्ट्रीय पुस्तकालय-पुस्तक सप्ताह का आयोजन
पोस्टर कम्पटीशन, स्लोगन लेखन, भाषण एवं पुस्तक समीक्षा परिचर्चा जैसी प्रतियोगिता हुई संपन्न
अमृत विचार, वाराणसी। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में दिनांक 14 से 20 नवम्बर तक राष्ट्रीय पुस्तकालय/पुस्तक सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसका समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मंगलवार यानी आज 21 नवंबर को संपन्न हुआ। मीडिया प्रभारी चारु भारद्वाज ने बताया कि एक सप्ताह चले कार्यक्रम में पुस्तकालय अध्यक्ष बृजभान राम ने कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए पोस्टर कम्पटीशन, स्लोगन लेखन, भाषण एवं पुस्तक समीक्षा परिचर्चा जैसी प्रतियोगिता कराई गयी।
प्राचार्य केके भारती नें कहा पुस्तकें हमारे जीवन का आधार होती हैं जो सम्यक एवं सटीक ज्ञान के नजदीक रखने में हमारी मदद करती है। बृजभान राम ने विद्यार्थियों को अच्छी-अच्छी पुस्तके बाजारों से खरीदने एवं पुस्तकालय से निर्गत कराने हेतु भी प्रेश्रित किया। वहीं इन कार्यक्रमों में विद्यालय के विद्यार्थियों नें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया
ये भी पढ़ें:- जिला प्रभारी की नियुक्तियों में भाजपा ने जताया कनपुरियों पर भरोसा
