बरेली: विज्ञान प्रदर्शनी में 'नन्हें वैज्ञानिकों का जलवा', मॉडल्स देखकर हैरान हुए लोग 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आज जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग और टीएलएम वर्ग ने हिस्सा लिया। इस प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में 30 स्कूलों और जूनियर वर्ग में 40 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया है।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत लगाई गई इस विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने तमाम नए-नए मॉडल्स पेश किए। जिन्हें देखकर सभी लोग चकित रह गए। इन मॉडल्स में नवाचार मॉडल काफी चर्चा में रहे।

इस बीच जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाली छात्रा श्रेया कपूर ने बताया कि उन्होंने पेसेंट हेल्पिंग रिबोट बनाया है। जिसके जरिए किसी संक्रमण के खतरे से बचते हुए मरीज तक दवाएं पहुंचाई जा सकती हैं।

जबकि बहेड़ी के मिशन एकेडमी स्कूल के छात्र हेमंत ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ एएमडी ब्रिज बनाया है। जो बाढ़ जैसी स्थित में बेहद सुरक्षित है। वहीं विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रवक्ताओं ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चे बहुत सुंदर-सुंदर मॉडल बनाकर लाए हैं, जिससे पता चलता है कि भविष्य में इन नन्हें वैज्ञानिकों को हमारे जीवन में बड़ा योगदान रहेगा।

उन्होंने आगे बताया कि इस प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें मंडल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: न टूटने वाले कांच तो आग में एक घंटे तक न जलने वाली प्लाई ने खींचा ध्यान

संबंधित समाचार