मथुरा की 30 ग्राम पंचायतों को मॉडल के रूप में किया जाएगा विकसित, कार्ययोजना पर जल्द शुरू होगा काम

मथुरा की 30 ग्राम पंचायतों को मॉडल के रूप में किया जाएगा विकसित, कार्ययोजना पर जल्द शुरू होगा काम

मथुरा। मथुरा जिले की 30 ग्राम पंचायतों को अब मॉडल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। बता दें यहां खेल मैदान, ओपन जिम के साथ लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। इस कार्ययोजना पर जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा।

इस बारे में जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि मॉडल बनाने के लिए हर विकास खंड से तीन ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। चयनित ग्राम पंचायतों का कायाकल्प किया जाएगा। यहां खेल मैदान के साथ ओपन जिम, अमृत सरोवर, लाइब्रेरी समेत कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

वहीं सामुदायिक शौचालय, आरसीसी सेंटर बनाए जाएंगे। सरकारी विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। मॉडल बनाने के लिए चिन्हित की गई ग्राम पंचायतों को सरकारी विभागों से संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ प्रदान किया जाएगा। 

वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि मॉडल बनाने के लिए चयनित की गई ग्राम पंचायतों में जल्दी ही काम शुरू किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में सभी जरूरी सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। काम पूरा होने के बाद सभी ग्राम पंचायतों की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी और ग्रामीणों को योजना का पूरा फायदा मिलेगा।

ये भी पढे़ं- विश्व शांति एवं गौसंवर्धन के लिए उदासीन आश्रम मथुरा में होगा विष्णु महायज्ञ