बरेली: आईएमए में सजी गजलों की महफिल, गजल एल्बम लफ्जों के दरमियां को किया लॉन्च
बरेली, अमृत विचार। सारेगामापा शो में शहजादा-ए-गजल के खिताब से नवाजे गए जैजिम शर्मा ने आईएमए ऑडिटोरियम में गजलों की महफिल सजाई। जैजिम शर्मा ने अपनी चार गजलों के अलावा जगजीत सिंह, गुलाम अली, मेहंदी हसन और वसीम बरेलवी की गजल को भी अपनी आवाज दी।
जैजिम ने मेहंदी हसन की प्रसिद्ध गजल रंजिश ही सही से गजल की महफिल का आगाज किया। इस मौके पर नई गजल एल्बम लफ्जों के दरमियां को वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ. अरुण कुमार व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं संतोष गंगवार ने लांच किया। इसमें चार गजलें जिन्हें दाग देहलवी, निदा फाजली और बरेली के जेपी गंगवार ने लिखा है।
अदबी कॉकटेल के बैनर तले बनी इस एल्बम के निर्माता अतुल गंगवार है। संतोष गंगवार ने कहा कि उन्होंने जैजिम को गाते हुए सुना है, वह कमाल के गायक हैं। डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि बरेली में जैजिम का स्वागत है, उनकी आवाज बहुत सुरीली है। इस दौरान सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, विधायक संजीव अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, डॉ. ब्रजेश्वर सिंह, डॉ. विनोद पगरानी, अतुल पाण्डेय, अतुल गंगवार, शशांक पाल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली:कानपुर शहर में जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए छात्र ने किया शोध
