जौनपुर: काशी विश्वनाथ से दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी कार खड्ड में पलटी, एक की मौत, पांच गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सिंगरामऊ क्षेत्र में सोमवार भोर में काशी विश्वनाथ से दर्शन-पूजन कर लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी कार वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। इस हादसे में एनसीसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तैनात युवा इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार सुल्तानपुर जिले के लंभुआ के सबसुखपुर पटखौली निवासी अवर अभियंता अभिनव पाठक अपने साथियों सोमनाथ, आंध्र प्रदेश के गुंटूर निवासी अजय कुमार गोंडी, बिहार के वैशाली निवासी प्रिंस कुमार, ओडिसा के कटक निवासी धनंजय सुतार, हमीरपुर के अजय गुप्त के साथ काशी से बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर लौट रहे थे, जैसे ही उक्त स्थान पर पहुंचे तेज रफ्तार सफारी असंतुलित होकर सडक किनारे गहरे खड्ड में जाकर पलट गई, सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर लाई। डाक्टरों ने अभिनव पाठक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया। वहां से सभी को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें -एलयू के आचार्य नरेन्द्र देव हॉस्टल पहुंचे नेपाली सांसद, 59 नंबर कमरा देखकर हुए भावुक

संबंधित समाचार