अमरोहा: घर में घुस कर किसान की बेटी से छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज
अमरोहा, अमृत विचार। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत युवक परिजनों की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर किसान के घर में घुस गया और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की । इतना ही नहीं विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला एक किसान सोमवार सुबह पत्नी व बच्चों के साथ गन्ना छीलने खेत पर गया था। उसकी नाबालिग बेटी घर में अकेली थी। आरोप है कि उसी दौरान गांव का युवक किसान के घर में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया।
शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तो आरोपी किसान के चाचा को धक्का देकर भाग गया। तहरीर के मुताबिक शिकायत करने पर आरोपी के परिजनों ने भी जान से मारने की धमकी दी। सीओ सिटी विजय कुमार राना ने बताया कि मामले में विकास, अंकुर व चरन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़े:- अमरोहा : तिगरीधाम जाने के लिए निकले युवक की ट्रेन से कटकर मौत, जांच में जुटी पुलिस
