बरेली: निमोनिया का हमला बढ़ा, चार बच्चे मिले ग्रसित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। दोपहर में धूप तो शाम को ठंड की वजह से बच्चे निमोनिया की चपेट में आ रहे हैं। बच्चा वार्ड में भर्ती चार बच्चों में निमोनिया की पुष्टि हुई है। वहीं जिला अस्पताल में संचालित बच्चों की ओपीडी में 100 से अधिक बच्चे आए हैं जिनमें अधिकांश बच्चों में निमोनिया के लक्षण मिल रहे हैं।

जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में सोमवार शाम तक 17 बच्चे भर्ती मिले जिनमें चार बच्चों में निमोनिया की पुष्टि हुई है। इसके अलावा कोल्ड डायरिया और बुखार के हैं। बीते एक सप्ताह में 10 से अधिक बच्चों में निमोनिया की पुष्टि हो चुकी है। एक गंभीर बच्चे को हायर सेंटर भी रेफर किया गया है।

बच्चों के लिए घातक है परिजनों की अनदेखी
जिला अस्पताल की एडीएसआईसी एवं वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि ठंड की शुरुआत में उचित देखभाल न होने के कारण बच्चे निमोनिया से ग्रसित हो जाते हैं। अभी कुछ बच्चे वार्ड में भर्ती हैं, जो निमोनिया से ग्रसित हैं। बच्चे में निमोनिया के लक्षण होने पर फौरन डॉक्टर की सलाह लें, देरी करने पर यह बच्चे के लिए गंभीर हो सकता है।

बच्चों के बीमार होने के प्रमुख कारण
बच्चों के खानपान में किसी तरह का परहेज न करना, रात को पंखे और एसी का इस्तेमाल करना, गर्म कपड़ा न ओढ़ना, खांसी जुकाम के बाद समय पर डॉक्टर से जांच न करवाना आदि।

ये भी पढ़ें- बरेली: जेवर और तीन लाख रुपये लेकर प्रेमी के साथ महिला फरार

संबंधित समाचार