Unnao Accident: मौरंग लदा डंपर पेड़ से टकराकर खंती में पलटा, चालक व खलासी की मौत, कोहरे के कारण हुई घटना

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में हादसे में चालक व खलासी की मौत हो गई।

उन्नाव में मौरंग लदा डंपर पेड़ से टकराकर खंती में पलट गया। हादसे में चालक व खलासी की मौत हो गई। कोहरे के कारण हादसा हुआ।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव की हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहान मियागंज मार्ग पर मौरंग लादकर मोहान की ओर जा रहा डंपर मंगलवार सुबह कोहरे के चलते पेड़ से टकरा खंती में पलट गया। घटना में चालक व खलासी की मौत हो गयी। पुलिस ने क्रेन से तीन घंटे तक रेस्क्यू कराया। जिसके बाद डंपर का अगला हिस्सा काटकर फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर हादसे की जानकारी परिजनों को दी गयी है।

बता दें कि कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर के पुरैनी गांव निवासी प्रदुम्न (28) पुत्र प्रमोद कुमार यादव पेशे से चालक है। मंगलवार वह पुरैनी गांव निवासी साथी खलासी रामू (27) पुत्र राजेंद्र यादव के साथ हसनगंज से मौरंग लादकर मोहान की तरफ जा रहा था। कोहरा अधिक होने के कारण सड़क पर कुछ साफ दिखायी नहीं दे रहा था, इस दौरान डंपर पेड़ से टकराकर खंती में पलट गया।

टक्कर लगने से पेड़ डंपर के ऊपर जा गिरा और डंपर के केबिन में चालक व खलासी फंस गये। हादसे की सूचना पर हसनगंज इंस्पेक्टर राजेश्वर त्रिपाठी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और क्रेन मंगवाकर पेड़ हटवाने का कार्य शुरू करा दिया।

जिसके बाद केबिन काटकर डंपर में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाला जा सका। एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मृतकों के परिजनों  व वाहन मालिक को घटना की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें- MBBS Student Murder: बाबा ने साहिल पर लिखी किताब, इच्छा थी नाती बने डॉक्टर, लेकिन अरमान रह गए अधूरे…

संबंधित समाचार