बरेली: वेतन संबंधी मांगों को लेकर पुराने बस अड्डे पर गरजे कर्मचारी

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। रोडवेज कर्मचारियों ने 18 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को पुराने बस अड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया। श्रमिक समाज कल्याण संघ के नेतृत्व में कर्मचारियों ने एआरएम को ज्ञापन सौंपा। विरोध सभा में क्षेत्रीय अध्यक्ष जय किशन ने कहा कि परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन में 14 प्रतिशत महंगाई भत्ते की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से संविदा पर तैनात कर्मचारियों को समायोजित किया जाए। संगठन के पदाधिकारियों को भेदभाव के तहत दंडित किया जा रहा है। क्षेत्रीय मंत्री शेर सिंह ने कहा कि संघ द्वारा दिए गए नोटिस का समाधान जल्द ही कराया जाए।

अगर समाधान नहीं हुआ तो वह लखनऊ मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। विरोध प्रदर्शन करने के बाद पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री, परिवहन निगम मुख्यालय के प्रबंध निदेशक को भी जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अधिवक्ता पहुंचा एसएसपी ऑफिस, डॉक्टर के बेटे-बेटी समेत तीन पर लगाए गंभीर आरोप 

संबंधित समाचार