प्रतापगढ़: जनसेवा संकल्प दिवस के रूप में मना जनसत्ता दल का स्थापना दिवस
कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से केक काटकर जताई खुशी, रक्तदान कर पार्टी को मजबूत बनाने का लिया संकल्प
प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का पांचवां स्थापना दिवस जनसेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। प्रताप सदन स्थित कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केक काटकर खुशी जताई। रक्तदान कर पार्टी को मजबूत बनाने का लिया संकल्प।
मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं कोआपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष डा. केएन ओझा ने पार्टी की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पार्टी का उद्देश्य समाज के दबे कुचले लोगों को न्याय दिलाना है। विशिष्ट अतिथि एमएलसी गोपाल के प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह लाल साहब ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया जनता के सुख दुःख में मदद हेतु सदैव तत्पर रहने वाले जन सुलभ राजनेता हैं।

सामूहिक रूप से केक काट एक दूसरे को खिलाया गया। मुक्कू ओझा, दिनेश तिवारी के नेतृत्व में रक्तदान कर कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम अचल वर्मा व संचालन जिला महासचिव राज कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर राजा भैया प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव,एमएलसी के मीडिया प्रभारी मुक्कू ओझा, मुन्ना सुजाखर, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह, पूर्व प्रमुख पंकज सिंह, अनुभव यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, पूर्व प्रमुख बबलू सिंह, भानू सिंह,मुन्ना सिंह, विवेक त्रिपाठी, संतोष द्विवेदी, दिनेश तिवारी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष वंदना उपाध्याय, प्रवीण चतुर्वेदी, रिगन श्रीवास्तव, प्रांशू शुक्ल, क्षीर सागर तिवारी, आनन्द देव पांडेय, राम समुझ तिवारी, ध्यानी सिंह, सुभद्रा सिंह, विनय सिंह, यश शुक्ल समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: सदन में जातीय जनगणना की मांग उठाने पर बोले केशव प्रसाद मौर्य- 2024 में सपा के पास कोई मुद्दा नहीं
