CLAT: लखनऊ के 6 केद्रों पर क्लैट परीक्षा आज, दोपहर 2 बजे से होगा आयोजन, इस बार हुआ है बड़ा बदलाव

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। लखनऊ के 6 परीक्षा केन्द्रों पर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का आयोजन आज रविवार को दोपहर दो बजे से होगा। केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले पहुंचना होगा। अधिकारियों ने बताय कि इस साल लखनऊ सहित सभी केन्द्रों पर 61 हजार परीक्षार्थी पारीक्षा देंगे। वहीं राहत की बात ये है कि (CLAT) 2024 में इस बार150 की जगह 120 ही प्रश्न हल करने होंगे। बता दें कि लखनऊ में इस परीक्षा के लिए 6 केन्द्र बनाये गये हैँ। जबकि प्रयागराज में एक और वाराणसी में दो और कानपुर में दो और मेरठ में एक नोएडा में दो, गाजियाबाद में एक और आगरा में एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। 

इन बातों का रखना होगा ध्यान 
  • 1:00 बजे तक सभी अभ्यर्थी केन्द्र पर पहुंच जाये
  • - 1:30 बजे तक अपनी सीटों पर बैठना है।
  • - फिर शाम 4:00 बजे से पहले कोई बाहर नहीं निकल सकेगा।
ये पेपर साथ में रखने होंगे
  • क्लैट एडमिट कार्ड की फोटो साफ होनी चाहिए।
  • - फोटो साफ नहीं है तो एडमिट कार्ड वेरिफाई कराना होगा।
  • - आधार की कॉपी साथ में रखनी होगी। 
  • - कहीं और रफ कार्य नहीं कर सकेंगे। 
  • - मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच नहीं रखना है साथ में 
लखनऊ के इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा
  • महाराजा बिजली पासी किला पीजी कॉलेज
  • - श्री जय नारायण पीजी कॉलेज
  • - डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्लय
  • - नेता जी सुभाष चन्द्र बोस महाविद्यालय
  • -प. दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज
  • - डीएवी डिग्री कॉलेज

ये भी पढ़े:- Lucknow University 66th Convocation:पद्मश्री डॉ बलराम भार्गव होंगे chief guest, LU वीसी ने परखीं व्यवस्थाएं

संबंधित समाचार