लखनऊ: पांच हजार महिलायें एक साथ करेंगी सुंदरकांड का पाठ, बनाएंगी रिकार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से आगामी 10 मार्च को गोमती तट स्थित झूलेलाल पार्क में पांच हजार महिलाएं सुंदरकांड का पाठ करेंगी। सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल ने इस सम्बन्ध में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने अपनी संस्था तो इसी साल 13 मार्च को गठित की है लेकिन वह यह मुहिम पिछले दो साल से चला रही हैं। इस दौरान उन्होंने राजधानी के 250 मंदिरों और 51 शक्तिपीठों तक सुंदरकांड पाठ का अभियान पहुंचा दिया है।

उन्होंने बताया कि 51 शक्तिपीठों से जुड़ी महिलाएं हमारे साथ सुंदरकांड पाठ की मुहिम चला रही हैं। राजधानी के मन्दिरों और शक्तिपीठों में हर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ किया जाता है। इंदिरानगर के भूतनाथ क्षेत्र में परमानन्द हरिहर मंदिर की संस्थापिका सपना गोयल ने बताया कि पूरे विश्व में सनातन धर्म की पहचान बनाने के लिए उन्होंने सुंदरकांड पाठ शुरू किया था। उन्होंने बताया कि एक साथ पांच हजार महिलाएं सुंदरकांड पाठ के रिकार्ड बनाने जा रही हैं।

सपना गोयल ने कहा कि इस मुहिम के जरिये हम होटलों और ब्यूटी पार्लर जाने वाली महिलाओं को सुंदरकांड पाठ की ओर ले जाना चाहते हैं। इस कार्यक्रम का मकसद भटक रहे जनमानस को राह दिखाना है। उन्होंने बताया कि लखनऊ की तरह से आगरा में भी यह अभियान शुरू हो चुका है।

यह भी पढे़ं: लॉ एंड ऑर्डर संभालने में योगी सरकार विफल : राम अचल राजभर

संबंधित समाचार