Farrukhabad Murder: पति ने पत्नी के सिर पर पटली से हमला कर मार डाला… सोते समय वारदात को दिया अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में पति ने पत्नी के सिर पर पटली से हमला कर मार डाला

फर्रुखाबाद में पति ने पत्नी के सिर पर पटली से हमला कर मार डाला। पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कमालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को देर रात पति ने पत्नी के सिर पर पटली से हमला कर मार डाला। आरोपी पति ने सोते समय वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला जोध निवासी धीरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू ठाकुर सोमवार को देर रात अपने घर पहुंचा। जिस समय वह घर पहुंचा उस समय उसकी पत्नी आरती (32) गहरी नींद में अपने बच्चों के साथ सो रही थी। रिंकू ठाकुर ने आरती के सिर पर पटली से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आस-पड़ोस के लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस महिला को सीएचसी कमालगंज लेकर आई। । जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरती की हत्या की खबर पुलिस ने उसके मायके वालों को दी। सूचना पर पहुंचे आरती के भाई राजीव सिंह कोतवाली मोहम्मदाबाद के गांव डूंगरपुर निवासी ने बहन की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जिसमे कहा गया है कि उसके बहनोई रिंकू ने बहन आरती पीट-पीटकर मार डाला है। उसने अपनी बहन आरती का विवाह 12 साल पहले रिंकू के साथ किया था। आरती के  उत्कर्ष (10)उत्सव ( 8 )पुत्र एवं  प्रज्ञा( 6 )पुत्री  तीन बच्चे है। थानाध्यक्ष राजेश राय ने  बताया कि पत्नी के हत्यारोपी को पुलिस ने रजीपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर: गाय को डंडे से पीटने वाले युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में

संबंधित समाचार