Kanpur News: हैलट अस्पताल में बनेगा तीन मंजिला मनोरोग विभाग, GSVM मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जगह की चिह्नित

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के हैलट अस्पताल में बनेगा तीन मंजिला मनोरोग विभाग।

कानपुर के हैलट अस्पताल में तीन मंजिला मनोरोग विभाग बनेगा। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए जगह चिह्नित कर ली है।

कानपुर, अमृत विचार। हैलट अस्पताल में करीब 17 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला अत्याधुनिक मनारोग विभाग बनेगा। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए जगह चिह्नित कर ली है। हैलट अस्पताल के मनोरोग विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन 20 से 25 मरीज इलाज कराने आते हैं। अगर कोई गंभीर मरीज होता है तो उसे भर्ती करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ जाती है, क्योंकि हैलट में मनोरोग वार्ड ही नहीं है।

इस समस्या को देखते हुए मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. धनंजय चौधरी ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन को प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव में कहा था कि बाल रोग विभाग के सामने खाली पड़ी जगह पर तीन मंजिला मनोरोग विभाग बनाया जा सकता है।

यह विभाग अत्याधुनिक होगा, जिसमें 30 बेड होंगे। विभाग में बेसमेंट पार्किंग के साथ तीन मंजिलें होंगी। एक तल पर नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की जाएगी, जिसमें 10 बेड और सभी सुविधाएं प्राइवेट रूम की तरह होंगी।

विभाग में काउंसिलिंग ब्लॉक का भी निर्माण किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने प्रस्ताव को गंभीरता से लिया और नक्शे को हरी झंडी दी। विभागाध्यक्ष प्रो. धनंजय चौधरी ने बताया कि 17 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मनोरोग विभाग के निर्माण का प्रस्ताव शासन तक पहुंच गया है। अनुमति मिलने और बजट आने पर निर्माण शुरू किया जाएगा। 

मनोरोगियों की हो सकेगी सर्जरी भी 

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि मनोरोग विभाग के नए ब्लॉक में माड्यूलर ओटी की सुविधा होगी, जहां मनोरोग की गंभीर समस्यों से पीड़ित रोगियों की सर्जरी भी की जा सकेगी। वहीं, इसके साथ यहां पर मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को उच्चस्तरीय पढ़ाई की सुविधा भी मिलेगी। अत्याधुनिक मनोरोग विभाग का निर्माण होने के बाद मनोरोगियों को काफी लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: दिल और दिमाग के मरीज बढ़े, सर्दी में ब्रेन स्ट्रोक के खतरे को लेकर चिकित्सकों ने किया आगाह

संबंधित समाचार