Kanpur News: दिल और दिमाग के मरीज बढ़े, सर्दी में ब्रेन स्ट्रोक के खतरे को लेकर चिकित्सकों ने किया आगाह

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सर्दी में दिल और दिमाग के मरीज बढ़े।

कानपुर में सर्दी में दिल और दिमाग के मरीज बढ़े। सर्दी में ब्रेन स्ट्रोक के खतरे को लेकर चिकित्सकों ने आगाह किया। हैलट की मेडिसिन विभाग में 500 मरीज इलाज कराने पहुंचे।

कानपुर, अमृत विचार। सर्दी बढ़ने के साथ ही हैलट व उर्सला अस्पताल की ओपीडी में ब्रेन स्ट्रोक और सांस संबंधित रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में सोमवार को मेडिसिन विभाग में करीब पांच सौ मरीज इलाज कराने को पहुंचे।

इनमें अधिकांश खांसी, जुकाम, बुखार, शरीर में दर्द, सिर दर्द व उल्टी-दस्त से पीड़ित थे। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रो. जेएस कुशवाहा ने बताया कि ओपीडी में मधुमेह, हृदय रोगियों के साथ ब्रेन स्ट्रोक की समस्या वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। 

चिकित्सकों के मुताबिक सर्दी के मौसम में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा अधिक बढ़ जाता है। यह मरीज को कोमा तक पहुंचाने वाली खतरनाक बीमारी है। इसका दूसरा बिगड़ा स्वरूप लकवा है। इस मौसम में ठंडे पेय पदार्थों व दही आदि से परहेज करना चाहिए।

बिस्तर से अचानक नहीं उठें, क्योंकि बिस्तर और बाहर के तापमान में काफी अंतर होता है। इस वजह से चक्कर आने व ब्रेन स्ट्रोक की समस्या हो सकती है। सर्दी के मौसम में हल्का गुनगुना पानी जरूर पीएं। 

ऑक्सीजन की कमी से होती दिक्कत 

न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ.राघवेंद्र गुप्ता ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक में खून ब्लॉकेज होने से दिमाग की कोई एक नस फट जाती है। सर्दियों में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा इसलिए और बढ़ जाता क्योंकि दिमाग को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। इससे रक्तसंचार धीमा हो जाता है और मस्तिष्क के ऊतकों में पोषण तत्वों की कमी होने लगती है। इस कारण मस्तिष्क की नसें सिकुड़ जाती हैं और रक्त संचरण में बाधा के चलते फट जाती हैं। अगर समय पर उपचार नहीं किया जाता है, तो मरीज को लकवा पड़ सकता है और जान पर बन आती है। 

ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण

ब्रेन स्ट्रोक के पहले शरीर में कुछ तरह के बदलाव महसूस होने लगते हैं, जिन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए। अचानक आंखों की रोशनी में फर्क महसूस होना, चक्कर आना, सिर दर्द की समस्या, बोलने और समझने में परेशानी, सिर दर्द, चलने में दिक्कत व उल्टी होना ब्रेन स्ट्रोक के मुख्य लक्षण हैं। 

ये भी पढ़ें- IIT Kanpur के एक दर्जन छात्रों को धमाकेदार विदेशी पैकेज… इतने छात्र-छात्राओं को आकर्षक नौकरी के मिले प्रस्ताव

संबंधित समाचार