बहराइच: ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय में बांध दिए मवेशी, प्रधानाचार्य स्कूल पहुंचे तो तुरंत उठाया यह कदम
बहराइच, अमृत विचार। जिले के चंदेला कला गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में गांव के लोगों ने मवेशियों को बांधकर ताला लगा दिया। स्कूल पहुंचे प्रधानाध्यापक ने विद्यालय परिसर में मवेशियों को बंधा देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने ताला खुलवाने के बाद अज्ञात ग्रामीण के विरुद्ध कोतवाली में केस दर्ज कराया है।
शिवपुर विकासखंड अंतर्गत चंदेला कला गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय का संचालन होता है। विद्यालय में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के छात्र और छात्राएं अध्ययन करते हैं। नानपारा कोतवाली में तहरीर देकर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार का कहना है कि सोमवार को वह विद्यालय बंद कर चले गए।
मंगलवार सुबह वह विद्यालय पहुंचे तो देखा कि विद्यालय परिसर में काफी मात्रा में मवेशी ग्रामीणों द्वारा बांध दिए गए हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने ताला लगा दिया। लाठी के साथ ग्रामीण विद्यालय में लगे ताले की सुरक्षा करने लगे।
प्रधानाचार्य का कहना है कि किसी तरह उन्होंने ग्रामीणों की मदद से विद्यालय का ताला खुलवाकर मवेशियों को बाहर निकलवाया। इसके बाद छात्रों को प्रवेश मिल सका। प्रधानाचार्य ने इस घटना की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी को दी।
इसके बाद कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि प्रधानाचार्य की तहरीर पर अज्ञात ग्रामीण के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच कर दी गई है। उप निरीक्षक पीएन पांडेय ने गांव पहुंचकर बयान भी दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: मारपीट और कब्जा करने के मामले को लेकर पांच पर केस दर्ज
