बहराइच: स्ट्रीम पाइप फटने से चीनी मिल कर्मी झुलसा, जिला अस्पताल में भर्ती, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल नानपारा में तैनात चीनी मिल कर्मी बुधवार सुबह स्ट्रीम पाइप फटने से झुलस गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम हीरासिंह पुरवा गांव निवासी तेजपाल सिंह पुत्र ध्रुव पाल सिंह नानपारा चीनीमिल में एमपीए राई (जूस पंप) के पद पर तैनात हैं।

बुधवार सुबह नौ बजे काम करते समय अचानक स्ट्रीम पाइप फट गया। जिससे चीनी मिल कर्मी बुरी तरह झुलस गया। उसे साथी कर्मचारियों की मदद से सीएचसी नानपारा में भर्ती कराया गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में मिल कर्मी का इलाज चल रहा है। घटना के बाद मिल के महाप्रबंधक ने मौके का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: कानपुर: FIR नहीं लिखना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, केस दर्ज, नाराज हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को किया तलब, जानिये मामला

संबंधित समाचार