आजमगढ़ में भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से टेंपों सवार तीन लोगों की मौत, सीएम ने जताया गहरा दुख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर इलाके में बृहस्पतिवार को एक ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी जिससे इस घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना में आज दोपहर ट्रक एवं ऑटो की आमने सामने की टक्कर हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में ऑटो चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मरने वालों की शिनाख्त ऑटो चालक सप्पू अहमद (48) और नागेंद्र चौहान (36) के तौर पर की गयी है जबकि मृत महिला की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। 

वहीं इस घटना पर सीएम योगी गहरा दुख जताया है। योगी आदित्यनाथ कार्यालय की तरफ से इस घटना को लेकर ट्वीट किया गया है। 

 

संबंधित समाचार