गए थे बिल वसूलने, पीछे पड़ गए कुत्ते - जेई को बुरी तरह काटकर किया घायल
बुलंदशहर, अमृत विचार। जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां की अम्बा कॉलोनी में बकाया बिजली बिल वसूलने गई टीम पर उपभोक्ता ने पालतू कुत्ते छोड़ दिए। कुत्तों ने पूरी टीम को दौड़ा लिया और जेई को काटकर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। आरोप है कि उनके साथ मारपीट भी की गई। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के जेई ज्योति भास्कर मिश्र 33/11 केवी उपकेंद्र वलीपुरा की टीम के साथ बिजली चोरी रोकने और बकाया बिल वसूलने की ड्यूटी पर थे। टीम जब अम्बा कॉलोनी में एक उपभोक्ता के घर पहुँची तो वहां घर के लोगों ने टीम के साथ विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि टीम के कई सदस्यों को दौड़ाकर पीटा गया। साथ ही घर के एक सदस्य ने जेई के ऊपर पालतू कुत्ते छोड़ दिए। कुत्ते के हमले में जेई को गंभीर चोट आई है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। इस पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
इस घटना को लेकर विद्युत कर्मी काफी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई तो होनी ही चाहिए साथ ही उनकी सुरक्षा का भी इंतजाम होना चाहिए।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : चीनी मिल के पास हाइवे पर रोज लगता है भीषण जाम, दुकानदारों की छिनी रोजी-रोटी
