प्रतापगढ़: सिपाही समेत दो हत्याओं के दोषियों को आजीवन कारावास
अभियुक्तों पर 30 - 30 हजार रुपये का अर्थदण्ड, जिला सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने सुनाया फैंसला
प्रतापगढ़। जिला सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने हत्या व लाश को छिपाने के आरोप में मिथुन गौतम उर्फ शैलेंद्र निवासी देवकली व राजेश कुमार निवासी पूरे पितई थाना कोतवाली नगर को दोषी पाते हुए प्रत्येक को आजीवन कारावास तथा तीस-तीस हजार रुपए अर्थदंड से दण्डित किया है। शैलेंद्र कुमार उर्फ मिथुन को शस्त्र अधिनियम में भी दोषी पाते हुए 3 वर्ष के कारावास और दस हजार रुपए अर्थदंड से दण्डित किया। वादी मुकदमा चंद्रपाल निवासी दिवैनी, थाना मानधाता के अनुसार वह ग्राम प्रधान है।
3 अप्रैल 2015 को सुबह उसके गांव के खेत में दो व्यक्तियों की लाश पड़ी मिली। लाश की कोई पहचान नहीं हो पा रही थी,ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कहीं बाहर से मार कर उसे यहां फेंक दिया गया है। दोनों की उम्र लगभग 30 वर्ष से 35 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही थी। दोनों के शरीर को देखने पर गोली मारकर हत्या किया जाना प्रतीत होता था। दोनों की लाश सड़क के किनारे पड़ी थी। इस हादसे का प्रार्थना पत्र थाना मऊआइमा,प्रयागराज में दिया गया। जहां पर प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित की गई तथा अग्रिम विवेचना हेतु कोतवाली नगर प्रतापगढ़ जनपद में स्थानांतरित कर दी गई।
दौरान विवेचना विवेचक द्वारा मिथुन गौतम, राजेश कुमार हरिजन व जितेन्द्र कुमार गौतम उर्फ दरोगा के विरुद्ध आरोप साबित पाते हुए आरोप पत्र प्रेषित किया गया। दौरान मुकदमा जितेंद्र कुमार गौतम उर्फ दरोगा की मृत्यु हो गई। उक्त मामले में न्यायालय में अभियोजन की तरफ से 13 गवाहों को परीक्षित कराया गया। दो लाशों में एक सर्वेश पांडेय जो सिपाही के पद पर नियुक्त था।
दौरान विवेचना ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण स्मैक का काम करते थे। सिपाही सर्वेश पाण्डेय उसके परिचित थे,वह अपने साथी अनुपम के साथ रात साढ़े नौ बजे अभियुक्तगण के पास आये थे। मृतक ने गुस्से में अभियुक्त शैलेन्द्र को थप्पड़ मार दिया। अभियुक्त शैलेन्द्र गुस्से में आकर दरवाजे पर रखी लकड़ी से सर्वेश के सिर पर मार दिया,अनुपम बचाने दौड़ा तो उसे भी लकड़ी की फंटी से मारा। फिर घर में जाकर सर्वेश पाण्डेय व अनुपम श्रीवास्तव को गोली मार दिया,जिससे मौके पर दोनों की मृत्यु हो गई। राज्य की ओर से पैरवी डीजीसी योगेश शर्मा व एडीजीसी विक्रम सिंह ने किया।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: सिख समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया प्रकाश पर्व, निकली कीर्तन यात्रा
