बहराइच: अनियंत्रित कार ने बाइक में मारी ठोकर, पति-पत्नी हुए गंभीर रूप से घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर महमूदपुर गांव के पास सोमवार को कार ने बाइक में ठोकर मार दी। जिसमें पति और पत्नी घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखनऊ बहराइच मार्ग पर सोमवार दोपहर में कार ने बाइक में ठोकर मार दी। जिसमें फखरपुर से कैसरगंज की तरफ जा रहे थाना क्षेत्र के बेदौरा गांव निवासी भगोले व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मौके पर पहुंची फखरपुर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी फखरपुर पहुंचाया। जहां हालात सीरियस होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार कार चालक किसी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था। 

सड़क के किनारे रखी पहले ढवली पर ठोकर मारी वह दूर जा गिरी। वह अनियंत्रित ने बाइक सवार को भी चपेट में लेते हुए गढ्ढे में जाकर पलट गई। 

थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कार को कब्जे में ले लिया गया है। बेदौरा फखरपुर निवासी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया। अभी तक किसी  की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में महादेवा महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ, हर दिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

संबंधित समाचार