मुरादाबाद : महानगर में बढ़ा प्रदूषण, ईको हर्बल पार्क क्षेत्र में सूचकांक सर्वाधिक 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दिल्ली रोड पर ईको हर्बल पार्क के अलावा बुद्धि विहार, कांशीराम नगर, सेवायोजन कार्यालय में वायु गुणवत्ता खराब

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में वायु गुणवत्ता खराब स्तर पर है। दिल्ली रोड पर ईको हर्बल पार्क, बुद्धि विहार के अलावा कांठ रोड पर सेवायोजन कार्यालय, कांशीराम नगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक दो सौ प्रति घन मीटर से अधिक है। सड़कों पर उड़ती धूल, वाहनों के धुएं इसकी वजह बन रहे हैं। 

मंगलवार को ईको हर्बल पार्क क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 256, बुद्धि विहार व कांशीराम नगर में 241, ट्रांसपोर्ट नगर में 227 प्रति घन मीटर रहा। जबकि सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में 206 रिकॉर्ड किया गया। जो आरेंज जोन में रहा।  सबसे साफ हवा जिगर कालोनी क्षेत्र की रही। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 123 प्रति घन मीटर रहा। यहां सूचकांक यलो जोन में रहा।  प्रदूषण स्तर बढ़ने से सांस और दमा के मरीजों की समस्या बढ़ जाती है। 

नगर निगम के पर्यावरण अभियंता अभिषेक कुमार का कहना है कि जिस क्षेत्र में वायु गुणवत्ता खराब होती है वहां सड़कों और पेड़ों पर स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव कराते हैं।  वहीं जिला अस्पताल के वरिष्ठ चेस्ट फिजिशियन डा. प्रवीण शाह का कहना है प्रदूषण बढ़ने से सांस लेने में दिक्कत होती है। इससे सांस, दमा संबंधी मरीजों की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए उन्हें अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। धूल, धुएं वाली जगह जाने से बचें। मास्क पहनकर निकलें।

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा: जफर इस्लाम

संबंधित समाचार