प्रयागराज: माघ मेले में महिलाओं की सुरक्षा में तैनात होंगी 50 महिला सब इंस्पेक्टर और 400 सिपाही
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेले पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा और कड़ा इंतजाम किया है। मेले में महिला स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए महिला थाना समेत 50 महिला सब इंस्पेक्टर और 400 महिला सिपाहियों को तैनात कर्म की तैयारी की जा रही है।
आगामी माघ मेले को लेकर इस बार विस्तृत तैयारी की जा रही है। माघ मेले को लेकर संगम की रेती पर किया जा रहा कार्य जोरों से चल रहा है। मेले में पुलिस थाने और चौकियों का सीमांकन भी किया जा चुका है। अब बल्लियों को खड़ा कर के कैंप की तैयारी की जाएगी। मेले में इस साल महिलाओं की सुरक्षा के लिए शासन की ओर से पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की जा रही हैं।
महिला स्नानार्थियों के सुरक्षा को लेकर एक महिला थाना समेत 50 महिला सब इंस्पेक्टर और 400 महिला सिपाहियों को तैनात करने की तैयारी की जा रही है। घाटों पर महिला सिपाही मनचलों पर सादे कपड़ों में नजर रखेंगी।
इस बारे में माघ मेला एसपी डॉ राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि माघ मेले में तैनात की जाने वाली सभी महिला सिपाहियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद उनकी तैनाती की जाएगी। माघ मेले में आने वाली स्नानार्थी महिलाओं के सुविधा के लिए हर थानों में एक महिला हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा, जिससे महिलाएं सीधे हेल्प डेस्क से संपर्क कर अपनी शिकायतें कर सकेंगी।
डॉ. राजीव ने बताया कि महिला पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। जो सादे कपड़ों में घाटों ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखेंगी, जिनसे महिला तीर्थयात्रियों परेशानी होती है। संगम नोज के हर चेजिंग रूम में भी सादे कपड़े में एक महिला सिपाही को तैनात किया जाएगा। स्नान घाटों पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
यह भी पढ़ें: सोनभद्र: नाबालिग से रेप के मामले में बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड दोषी करार, जानें कब होगा सजा का एलान
