मुरादाबाद : स्कूल आते-जाते छात्रा के साथ छेड़छाड़ से दहशत में आया परिवार, दुगनी उम्र का युवक कर रहा था पीछा
मुरादाबाद, अमृत विचार। थाना कांठ के क्षेत्र में सुनसान रास्ते से गुजरती छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें किए जाने का मामला सामने आया है। छात्रा की ममां ने सीओ कांठ अंकित तिवारी को तहरीर देते हुए कहा गत 12 दिसंबर की दोपहर उसकी 15 साल की बेटी स्कूल से अकेली घर वापस लौट रही थीं।
रास्ते में सुनसान जंगल के इलाके ग्राम खाना खानपुर उर्फ बिचपुरी मे राजू के 28 साल के बेटे जितेंद्र ने उसकी बेटी को पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। बेटी की चीख पुकार सुनकर लोगों को अपनी ओर आता देखकर आरोपी फरार हो गया। घटना के बाद डरी सहमी बेटी घर आई और युवक द्वारा की गई घटना की जानकारी परिवार वालो को दी। जिससे सभी में डर का माहौल बना हुआ है।
सीओ अंकित तिवारी के आदेश पर आरोपी युवक जितेंद्र के खिलाफ छेड़छाड़ के साथ पॉस्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक और पीड़ित छात्रा दोनो अलग-अलग विरादरी के बताए जाते हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एसएसपी के अभियान में मिली सफलता, एक किलो से अधिक चरस सहित तस्कर गिरफ्तार
