शाहजहांपुर: एक तरफ मंत्र गूंजे तो दूसरी तरफ पढ़ी गईं कुरान की आयतें, विवाह बंधन में बंधे 1224 जोड़े
शाहजहांपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को शहर के ओसीएफ रामलीला ग्राउंड में 1224 जोड़े शादी के बंधन में बंध एक दूजे के हो गए। जिसमें 200 से ज्यादा मुस्लिम परिवार की बेटियों का निकाह भी हुआ।
इस दौरान मैदान में एक तरफ मंत्र गूंजे तो दूसरी तरफ कुरान की आयतें पढ़ी गईं। आशीर्वाद देने वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप पहुंचे। सामूहिक विवाह में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पेशावर कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जोड़ों को अपने हाथों से उपहार भी दिए। इस दौरान लाभार्थी उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना करते नजर आए।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का डीएम ने किया शुभारंभ, बच्चों ने निकाली रैली
