बरेली: एसी बसों का कम हुआ किराया, कानपुर, दिल्ली और आगरा के साथ लखनऊ रूट पर यात्रियों को राहत
28 फरवरी तक लागू रहेगा कम किराया, कम किराया मशीनों में किया गया अपडेट
बरेली,अमृत विचार : सर्दी की वजह से रोडवेज की एसी बसों में करीब दस प्रतिशत कम किराया शनिवार से लागू कर दिया गया है। इससे कानपुर, दिल्ली, आगरा और लखनऊ रूट पर एसी बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। कम किराया 28 फरवरी तक लागू रहेगा।
उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक संचालन मनोज कुमार ने सर्दी के मौसम में रोडवेज की एसी बसों का किराया कम करने का आदेश दिया था। जिसमें लोड फैक्टर में संभावित गिरावट के चलते किराए में कमी का आदेश था। अब 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक कम किराया लागू कर दिया गया है।
इन रूटों पर किराये में की गई कमी:
रूट पहले अब
कौंशाबी 605 551
गाजियाबाद 579 527
गजरौला 361 330
मुरादाबाद 229 209
रामपुर 154 141
नजीबाबाद 460 418
हरिद्वार 632 585
देहरादून 834 786
लखनऊ 575 522
सीतापुर 370 349
मैकलगंज 320 277
बनारस 1300 1175
कानपुर 582 527
इलाहाबाद 1022 923
फरुर्खबाद 280 253
आगरा 489 441
एसी बसों का कम किराया शनिवार से लागू कर दिया गया है। यह 28 फरवरी तक लागू रहेगा। कोहरे में चालकों को सावधानी से बसों का संचालन करने को कहा है।- दीपक चौधरी, आरएम
