पीलीभीत: बहन के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर का बेटा करता था चोरी, कबाड़ी बिकवाता सामान...तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर में सिलसिलेवार तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला कोई और नहीं शातिर अपराधी मोहल्ला जोशी टोला निवासी रोहित उर्फ लपका निकला।  करीब डेढ़ माह पूर्व जेल से छूटकर आने के बाद वह अपनी बहन और साथी कबाड़ी की मदद से वारदात को अंजाम देने में जुट गया था।

गुरुवार रात को तीन धार्मिक स्थल समेत आठ स्थानों पर की गई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से उस तक पहुंच गई। बीती रात हुई चोरियों के साथ ही अन्य पुरानी घटनाओं का भी खुलासा कर दिया गया।  उसकी बहन शशि और मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी कबाड़ी रफ़ीक उर्फ चौधरी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने काफी सामान बरामद किया है।  

सीओ सिटी अंशु जैन, कोतवाल नरेश त्यागी ने घटना का खुलासा किया। उनसे पूर्व की चार अन्य चोरियों का भी सामान बरामद किया गया पुलिस के अनुसार आरोपी रोहित और उसकी बहन शशि साथ रहकर चोरियां करते थे। पूर्व में हुई कुछ घटनाओं से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिली हैं।

दोनों बहन भाई बाइक पर सवार होकर रात के समय निकल कर रेकी कर वारदात करते थे।  सामान चोरी करने के बाद उसे बिकवाने की जिम्मेदारी तीसरे आरोपी रफीक चौधरी की रहती थी, जोकि कबाड़ी है। लोहे की सरिया और हथौड़े की मदद से ताले तोड़ दिया करते थे।  गुरुवार रात की घटना रोहित ने अकेले की और फिर बहन ने चोरी का सामान ठिकाने लगाने में मदद की।

बीती रात हुई चोरियों के अलावा पूर्व की अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया गया है। पकड़ा गया रोहित उर्फ लपका शातिर चोर है। उसकी बहन भी चोरी की घटनाएं करने में साथ देती रही है। एक कबाड़ी भी गिरोह में शामिल है। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सामान भी बरामद हुआ है। गहना से विवेचना कराई जा रही है।  खकरा के  मंदिर में हुई चोरी की घटना भी वर्कआउट हुई है--- अंशु जैन, सीओ सिटी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नेपाली हाथी से नहीं मिला छुटकारा, अब खेतों में पहुंचा गैंडा...बचने को पेड़ पर चढ़ गए मजदूर

संबंधित समाचार