बरेली:अवैध रूप से चल रहीं छह बसों के चालान, तीन सीज
नरियावल और सेटेलाइट बस अड्डे पर चालकों को बताए यातायात नियम
बरेली, अमृत विचार : सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत शनिवार को परिवहन विभाग ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। वहीं नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए। परिवहन विभाग से पीटीओ मो. आरिफ खान ने एलईडी युक्त प्रचार वाहन से सेटेलाइट बस अड्डा और शाहजहांपुर रोड पर नरियावल में रोडवेज बस चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
इसके अलावा अनाधिकृत रूप से संचालित छह बसों के चालान किए गए और तीन बसों को बंद किया गया। इसके साथी ही 12 ओवरलोड वाहनों का चालान और 10 वाहनों को अलग-अलग थानों में बंद किया गया। कार्रवाई में एआरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार जायसवाल, पीटीओ मुन्नालाल, आरिफ और रमेश प्रजापति शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: एसी बसों का कम हुआ किराया, कानपुर, दिल्ली और आगरा के साथ लखनऊ रूट पर यात्रियों को राहत
