पीलीभीत: ग्राहक बनकर आया युवक सोने की छह चेन लेकर भागा, भीड़ ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत, अमृत विचार: ग्राहक बनकर आया युवक सोने की छह चेन उठाकर भाग गया। दुकान मालिक ने शोर मचाते हुए पब्लिक संग पीछा कर करीब डेढ़ सौ मीटर दूर से युवक को पकड़ लिया। भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी। युवक की जेब से चाकू, बाइक की चाबी समेत कुछ अन्य सामान तो बरामद हुआ लेकिन सोने की चेन नहीं मिली। आरोपी युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

एएसपी और सीओ सिटी ने पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।  घटना के चलते  हड़कंप मचा रहा। शहर के व्यवस्ततम बाजार से सटे रंगीलाल चौराहा के पास के निवासी पुत्तूलाल पांडे की सराफा की दुकान है। शनिवार देर शाम वह पत्नी के साथ दुकान पर बैठे हुए थे। इस बीच एक युवक ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचा।

उसने सोने की चेन खरीदने की बात कही। इस पर दंपति द्वारा उन्हें सोने की चेन दिखाई जा रही थी। पहले तो युवक बातचीत करता रहा। फिर सड़क पर चहलकदमी को देख अचानक झपट़्टा मारकर छह चेन उठा ली। जिनका वजन करीब 47 ग्राम के आसपास बताया जा रहा है। चेन उठाने के बाद युवक ने दुकान से निकलकर दौड़ लगा दी। दंपति के यह देख होश उड़ गए। दुकान मालिक ने शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गई।

इसके बाद आरोपी का पब्लिक पीछा करने लगी और उसे करीब डेढ़ सौ मीटर दूर झंडे वाले चौराहा के पास धर दबोचा। उसकी भीड़ ने पिटाई कर दी। युवक की जेब चेक की गई तो एक चाकू, बाइक चाबी आदि बरामद हुआ लेकिन चेन नहीं दी। इसे लेकर वह बातें बनाता रहा। फिर भीड़ ने उसकी पिटाई की।

इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ द्वारा पकड़े गए युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। सरेशाम हुई घटना का पता चलते ही एएसपी अनिल कुमार, सीओ सिटी अंशु जैन जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी की। घटनास्थल पर जाकर भी पड़ताल की गई। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस ने चेक की।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: बहन के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर का बेटा करता था चोरी, कबाड़ी बिकवाता सामान...तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार