बहराइच: युवक ने ट्रेन जाने का समय पूछा तो सिपाही ने जमकर पीट दिया, रुपए भी छीने, जिला अस्पताल में भर्ती!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला काजीपुरा उत्तरी निवासी प्राइवेट बिजली मैकेनिक 15 दिसंबर को गोंडा जाने वाली ट्रेन का समय जानने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। आरोप है कि सिविल वर्दी में लाठी लिए मौजूद सिपाही से उसने ट्रेन के जाने का समय पूछा तो वह नाराज हो गया। उसने उसकी पिटाई कर दी। जेब में रखी सैकड़ो रुपए नगदी और मोबाइल भी छीनने का आरोप लगाया है।

कोतवाली नगर के मोहल्ला काजीपुरा उत्तरी निवासी राजेंद्र प्रसाद (45) पुत्र रामलाल प्राइवेट बिजली मैकेनिक है। वह पुलिस विभाग और अन्य स्थानों पर बिजली जोड़ने का काम करते हैं। जिला अस्पताल में भर्ती राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 15 दिसंबर को रात नौ बजे वह बहराइच रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनका कहना है कि 16 दिसंबर को गोंडा जाने के लिए उन्होंने सिविल वर्दी में मौजूद जीआरपी सिपाही से गोंडा जाने वाली ट्रेन का समय पूछा।

इससे सिपाही नाराज हो गया उसने कहा कि वह समय बताने के लिए यहां खड़ा है। राजेंद्र प्रसाद का आरोप है कि सिपाही ने जब से मोबाइल आंख ऑपरेशन की दवा ₹400 नकदी छीनने के बाद उसकी लाठी से पिटाई शुरू कर दी। इतना पिटाई किया कि उसका पैर फैक्चर हो गया। किसी तरह वह ऑटो से अपने घर पहुंचा। इसके बाद कोतवाली नगर में तहरीर दी तो कोतवाली नगर ने दरगाह और दरगाह पुलिस ने आरपीएफ और आरपीएफ ने जीआरपी का मामला कहते हुए पल्ला झाड़ लिया। अभी तक पुलिस से मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

घायल ग्रामीण का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में जीआरपी के प्रभारी थानाध्यक्ष भरत सिंह से बात किए गए उन्होंने बताया कि व्यक्ति अपनी बेटी के साथ आया था। आरोप लग रहा है, लेकिन यहां पर जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस भी स्टेशन में रहती है। स्टॉफ के 16 कर्मचारी हैं, जिनकी पहचान कर दें। उनके खिलाफ जांच के बाद कार्यवाई की जायेगी।

पूरी रात पड़ा रहा ग्रामीण

जिला अस्पताल में भर्ती राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उसकी सिविल वर्दी धारी सिपाही ने ऐसी पिटाई की। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई एक पैर फैक्चर हो गया पूरी रात स्टेशन पर ही पड़ा रहा। सुबह शनिवार को किसी तरह आटो से घर पहुंचा और इलाज शुरू हो सका।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: पुलिस ने संसद की सुरक्षा भेदने वाले सागर की परिजनों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये कराई बात

संबंधित समाचार