प्रयागराज: दस्यु सरगना ददुआ और ठोकिया को 'ठोकने' वाले चर्चित एसटीएफ प्रभारी का नोएडा हुआ तबादला!
प्रयागराज। प्रयागराज के चर्चित एस टी एफ प्रभारी नवीन कुमार नवेंदु का तबादला नोएडा एसटीएफ प्रभारी के पद पर कर दिया गया। नवेन्दु सिंह के एनकाउंटर के किस्से उंगलियों पर गिनना मुश्किल होगा। दसवीं सरगना ददुआ ठोकिया और घनश्याम केवट जैसे डकैतो के अलावा तीन दर्जन से अधिक बदमाशों को ढेर करने का काम किया है।
बतादेंकि एसटीएफ के तेज तर्रार अधिकारी नवीन कुमार सिंह, नवेंदु का एनकाउंटर हमेशा चर्चा में रहा है। चित्रकूट जिले में पुलिस की नाक में दम करने वाले नामी डकैत ददुआ, घनश्याम केवट, ठोकिया जैसे दस्यु सरगना को ढेर कर मेडल हासिल किया था, साथ ही इन बदमाशों से ग्रामीणों को राहत दिलाने का काम किया था।
नवेन्दु सिंह ने अब तक तीन दर्जन से ज्यादा अपराधियों का इनकाउंटर किया है। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के इनकाउंटर भी नवेन्दु सिंह ने ही किया था। अपने 18 साल पुलिस सेवा के दौरान नवेंदु ने 1130 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अवैध मादक पदार्थ से संबंधित 72 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। इसके अलावा महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में हाईटेक नकल सॉल्वर और पेपर आउट करने वाले गिरोहों का पर्दाफाश किया।
इसमें 511 अभियुक्तों भी जेल भेजा। इसके अलावा जाली भारतीय मुद्रा गिरोह के कई गैंग से जुड़े 21 तस्करों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा। अवैध हथियार के कई तस्कर गैंग का खुलासा किया जिसमें 86 तस्करों को जेल भेजा गया। वन्य जीव और गोवंश तस्करी वालों के खिलाफ कार्यवाही में 8 अभियुक्तों को भेज भेजा गया। तमाम कार्रवाई मे सफलता हासिल करने वाले तेज तर्रार एसटीएफ प्रभारी नवीन सिंह नवेन्दु को नोएडा का एसटीएफ प्रभारी नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़े: रायबरेली: देहरादून की कंपनी के 50 लाख रुपये गबन करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
