अमरोहा : अधिवक्ता ने की छोटे भाई की गोली मारकर हत्या, जमीन के पैसे को लेकर था विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गजरौला (अमरोहा), अमृत विचार। मोहल्ला अतरपुरा में उधार रुपयों को लेकर विवाद में अधिवक्ता ने छोटे भाई की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी आरोपी ने तीन हवाई फायर किए। बाद में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि मृतक की पत्नी निधि ने तहरीर दी है। इसमें उसने बताया कि शहर के मोहल्ला अतरपुरा में अरुण सिद्धू का परिवार रहता है। उनके दो पुत्र सचिन सिद्धू व नितिन सिद्धू (28) हैं। नितिन पिता के साथ बजरपुट व सरिया की दुकान पर काम करता था, जबकि सचिन सिद्धू अधिवक्ता है। वह इंदिरा चौक के पास रहता है। दोनों भाइयों में रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। बताया गया कि नितिन उससे रुपये मांग रहा था। 

सूत्रों की मानें तो भूमि को लेकर भी दोनों में विवाद था। रविवार रात नितिन ने फोन कर सचिन से रुपये मांगे तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद नितिन ने यूपी डायल 112 नंबर पर घटना की जानकारी दी। इस बीच पुलिस के पहुंचने से पहले ही सचिन नितिन के घर पहुंच गया। आरोप है कि मेनगेट तोड़कर वह घर में घुस गया। सचिन ने गाली-गलौज की तो नितिन कमरे से बाहर निकला। तभी सचिन ने तमंचे से उसे गोली मार दी। गर्दन में गोली लगने से नितिन की मौत हो गई।

हालांकि परिजन उसे सीएचसी भी लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान सचिन ने तीन हवाई फायर किए और मौके से फरार होने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी राजीव कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। नितिन का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी सचिन के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। देर शाम पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

ये भी पढे़ं : अमरोहा : कर्ज में डूबे इन्वर्टर-बैटरी कारोबारी ने फंदे पर झूलकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार