कानपुर: आईआईटी में प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने की आत्महत्या 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने की जांच पड़ताल

अमृत विचार, कानपुर। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में स्थित कानपुर आईआईटी में कार्यरत प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे के पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने कमरे की जांच पड़ताल करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिससे कोहराम मच गया। 

 मूलरूप से उड़ीसा के कटक सेक्टर 10 सीडीए निवासी मधुसूदन शेट्टी की 35 वर्षीय बेटी पल्लवी चिल्का कानपुर आईआईटी में प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर एक अगस्त से कार्यरत थीं। पल्लवी पिछले हफ्ते 15 दिसंबर को ही परिसर में स्थित आर्य टावर के रूम नंबर एस 221 में शिफ्ट हुई थीं। मंगलवार को कमरे की सफाई करने पहुंचे कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाकर कई आवाजें दी। लेकिन कमरे से कोई जवाब नहीं मिला। जिस पर  सफाई कर्मचारी ने खिड़की से झांक कर देखा, तो पल्लवी का शव फंदे से लटक रहा था। जिस पर उसके होश उड़ गए।

 वह आनन-फानन भागता हुआ हॉस्टल अधीक्षक के पास पहुंचा और घटना के बारे में जानकारी दी। जिस पर हॉस्टल अधीक्षक अतिकुर रहमान की सूचना पर पहुंची पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। इसके बाद साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम को बुला लिया। इस दौरान टीम ने पूरे कमरे की बारीकी से जांच की। इस संबंध में कल्याणपुर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पारिवारिक जनों के आने पर स्थिति स्पष्ट होगी। उन्होंने बताया कि मृतका के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है

ये भी पढ़ें:- 

संबंधित समाचार