रामपुर : अमृत सरोवर निर्माण में रामपुर को मिला प्रदेश में पांचवा स्थान, नरेंद्र मोदी ने भी की थी प्रशंसा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

जनपद के कस्बा पटवाई में बना था देश का पहला अमृत सरोवर

रामपुर, अमृत विचार। अमृत सरोवर निर्माण में रामपुर को प्रदेश के टॉप टेन जिलों में पांचवा स्थान मिला है। जनपद के कस्बा पटवाई में देश का पहला अमृत सरोवर बना था। जिसकी प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में की थी। जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 48 प्रतिशत अमृत सरोवरों का निर्माण हो चुका है।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत सरोवर के निर्माण कराए जाने में रामपुर प्रदेश में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। जबकि, रामपुर के कस्बा पटवाई में देश का पहला अमृत सरोवर बना था। रामपुर के कस्बा पटवाई में बने अमृत सरोवर की प्रशंसा प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम मन की बात में की थी। रामपुर जनपद से निचले पायदान पर महाराजगंज, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और बांदा जनपद हैं।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: ठंड के थर्ड डिग्री टार्चर में भी खाली पड़े हैं रामपुर के रैन बसेरे, जानिए क्या है वजह

संबंधित समाचार