अंबेडकरनगर: पुलिस से हुई मुठभेड़ में गो तस्कर गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अंबेडकरनगर। जनपद के टांडा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में गो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि टांडा हाइवे पर पुलिस और गो तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गो-तस्कर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। घायल अभियुक्त और पुलसकर्मी को प्राथमिक उपचार के लिए सीसीएचसी अलीगंज में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत टांडा पुलिस टीम हाइवे रामपुरकलां मोड़ पर चेकिंग कर रही थी तभी एक युवक बाइक से बसखारी की तरफ से आता हुआ दिखाई पड़ा। जिसे पुलिस टीम ने जब रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो वह हाइवे पैकोलिया लिंक मार्ग के पास बाइक सहित गिर गया और उसने पुलिस टीम पर फयरिंग कर दी।

फायरिंग में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। जिसे पुलिस टीम ने हिरासत मेें ले लिया। पुलिस से पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने अपना नाम मोहम्मद अहमद उर्फ शबान पुत्र मो. ईशा निवासी पूरब सकरावल बताया है।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक 32 बोर अवैध पिस्टल व दो जिंदा और दो खोखा कारतूस एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक गो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अवैध पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। अभियुक्त के ऊपर पहले से भी कई मुकदमें दर्ज है। सभी बिंदुओं की गहनता से जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: खतरनाक होता जा रहा भिटरिया-हैदरगढ़ मार्ग, यहां गुजरने से डरते हैं दो पहिया वाहन चालक, जानिये वजह?

संबंधित समाचार