रामपुर: पशु के कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े, पुलिस चौकी में हंगामा...असमंजस में पुलिस
रामपुर/मसवासी, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के गांव मुकुंदपुर में भगवान सिंह पुत्र जग्गा सिंह बीते कई साल से कटरा पालते हैं। करीमपुर निवासी होरीलाल का गरीब एक वर्ष पूर्व कटरा चोरी हो गया था। जिसकी उसे काफी दिनों से तलाश थी। उसने एक ग्रामीण के घर पल रहे एक कटरा पर अपना दावा जता दिया। कटरा को अपना बताने लगा।
इस मामले को लेकर दोनों पक्ष बुधवार को पुलिस चौकी आ गए। हंगामा करने लगे। पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। लेकिन दोनों पक्ष सहमत होने को राजी नहीं थे।भगवान सिंह कटरा पर अपना दावा जाता रहा था।
एक कटरा पर दो आदमी की दावेदारी को लेकर पुलिस भी असमंजस की स्थिति में आ गई। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर किसी तरह घर को भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक ग्रामीण के घर बंधा हुआ है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: बरेली ग्रुप की एनसीसी कैडेट टीम केरल ट्रैकिंग कैंप के लिए रवाना
