रामपुर: बैंक में घुसकर बदमाश बोला- शाखा प्रबंधक को नहीं छोडूंगा जिंदा, मैनेजर ने स्टोर में छिपकर बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर/मिलक, अमृत विचार। बकाया जमा करने की बात को लेकर बैंक ग्राहक ने शाखा प्रबंधक पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस दौरान शाखा में अफरा-तफरी मच गई। शाखा प्रबंधक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

घटना कोतवाली क्षेत्र के कूप गांव की है। प्रणय कुमार सेठ निवासी पुरा जगन्नाथ, प्रेम पैलेस सिरसा, प्रयागराज का निवासी है। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा कूप थाना मिलक में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात है। बुधवार दोपहर करीब पौने दो बजे बैंक में विरजन सिंह निवासी ग्राम कूप बैंक के अन्दर पहुंचा। वार्तालाप के दौरान प्रबंधक ने विरजन सिंह से बैंक बकाया की वसूली के लिए अनुरोध किया, तो विरजन सिंह आग बबूला हो गया।

 आवेश में आकर प्रबंधक को भला बुरा कहने लगा। गाली -गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। हमला करते समय विरजन ने कहा कि वह पहले भी खून कर चुका है। उसके ऊपर 302 का मुकदमा चल रहा है। वह बोला कि शाखा प्रबंधक को भी जिंदा नहीं छोड़ेगा। हमले से बचने के लिए शाखा प्रबंधक जब अपने केबिन से स्टोर रूम की तरफ भागा तब विरजन भी हाथ में डंडा लिए प्रबंधक की पीछे स्टोर रूम तक पहुंच गया। प्रबंधक के ऊपर डंडे से हमला करने लगा। 

इस दौरान विरजन ने शाखा में तोड़फोड़ की तथा सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया। बैंक कार्य पूरी तरह अविरुद्ध कर दिया। शाखा प्रबंधक ने कोतवाली मिलक में तहरीर देकर खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल अनुपम शर्मा ने बताया कि ग्राम कूप में स्थित बैंक परिसर में मारपीट का मामला सामने आया है। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: पशु के कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े, पुलिस चौकी में हंगामा...असमंजस में पुलिस

संबंधित समाचार