बांदा : आईपीएल में सौरव के चयन पर कस्बा और ननिहाल में खुशी की लहर
बांदा,अमृत विचार। नरैनी कस्बा के कालिंजर मार्ग निवासी और अहमदाबाद गुजरात में अपना कारोबार करने वाले दिलीप सिंह चौहान के बेटे सौरव चौहान बीते चार साल से गुजरात की टीम से रणजी में खेल रहे थे। प्रदेश स्तरीय क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजों में इनका नाम शुमार है। दुबई में मंगलवार को दोपहर बाद क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई थी। देर रात सौरव के पिता दिलीप सिंह चौहान ने फोन पर अपने परिजनों और रिश्तेदारो को सौरव चौहान के आईपीएल में सेलेक्ट होने की जानकारी दी।
सौरव के ननिहाल घसराउट (गुढ़ाकलां) में इनके मामा पुल्लू सिंह, नरेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह आदि ने प्रसिद्ध गुढ़ा हनुमान मंदिर में लड्डू का प्रसाद चढ़ाया और पूरे गांव में लड्डू बांटे। गांव के प्राथमिक विद्यालय में भी छात्रों को लड्डू बांटे। इस दौरान गांव के युवा पूरे जोश में थे। कस्बा के पुराने क्रिकेटर चंद्रदत्त त्रिपाठी, खालिद नियाजी, लड्डन, ओमप्रकाश पांडेय, मुजीबुर्रहमान, दिनेश कुमार मिश्रा, सोनू सिंह आदि ने खुशी जाहिर की है।
ये भी पढ़ें -बांदा में पारा लुढ़ककर 8 डिग्री पर पहुंचा, हाड़कंपाऊ ठंड ने डाला डेरा
