कानपुर महापौर ने दान किये अपने बाल, इस मनोकामना को बताया बड़ी वजह
कानपुर, अमृत विचार। महापौर प्रमिला पांडेय ने परिवार समेत सिर के बाल दान कर दिए हैं। वह पिछले दिनों तिरुपति बाला जी मंदिर दर्शन करने गयी थी। गुरुवार को उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। चुनाव के पहले महापौर ने मनोकामना मांगी थी। जीतने के बाद वह परिवार समेत विश्व के प्रसिद्ध चेन्नई स्थित मंदिर पहुंची और बाल अर्पण किये।
महापौर को देख चर्चा शुरू हो गयी। नगर निगम में भी पार्षद और कर्मचारियों ने उनके वीडियो को लेकर चर्चा की। महापौर प्रमिला पांडेय ने अपने 33 सेकंड के वीडियो में कहते दिखी की उन्होंने अपने पति, बेटों बहुओं और पोतियों के साथ बाला जी सरकार के चरणों में बाल अर्पित किए हैं। उन्होंने कहा कि आज सुबह से लाइन में लगी थी, दर्शन हो गए हैं। प्रभु सबको खुश रखे।
ये भी पढ़ें -बांदा : आईपीएल में सौरव के चयन पर कस्बा और ननिहाल में खुशी की लहर
