पीलीभीत: पीटीआर के डीडी और सिटी मजिस्ट्रेट करेंगे कटान की जांच, डीएफओ नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर में रातोंरात आम के बाग के कटान के मामले में डीएम का रुख काफी सख्त होता जा रहा है। इसी मामले में कलेक्ट्रेट पहुंचे सामाजिक वानिकी डीएफओ द्वारा संतोषजनक जवाब न दिए जाने से डीएम गुस्सा गए। उन्होंने दो सदस्यीय टीम का गठन करते हुए मामले की रिपोर्ट दो दिन में देने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में यदि गंभीरता से जांच हुई तो कईयों की गर्दन फंस सकती है।
बता दें कि शहर में टनकपुर हाईवे से सटे इलाके में कॉलोनी विकसित करने को मंगलवार रात 48 आम के पेड़ों को कटवा दिया गया था। रातोंरात हुए इस कटान से प्रशासन में खलबली मच गई थी। बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर जेई विनियिमत क्षेत्र और राजस्वकर्मियों व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की टीम जांच को पहुंची थी।
कटान रुकवा दिया था। शुरूआती जांच में पता चला कि जमीन पर खड़े पेड़ों को बिना स्थलीय निरीक्षण किए सामाजिक वानिकी प्रभाग के तत्कालीन डीएफओ ने पेड़ काटने की अनुमति दे दी थी। इस पूरे मामले की रिपोर्ट सिटी मजिस्ट्रेट ने डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार को दी। डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए सामाजिक वानिकी प्रभाग के डीएफओ को तलब किया।
बताते है कि बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे डीएफओ पेड़ों के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब डीएम को नहीं दे सके, बल्कि गुमराह करने का प्रयास करने लगे। जिस डीएम खासे नाराज हो उठे। डीएम ने दो सदस्यीय टीम का गठन करते हुए दो दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
जांच टीम में सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह और टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल को शामिल किया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि डीएम द्वारा दो सदस्यीय टीम बनाई गई है। जांच टीम जमीन की श्रेणी, पेड़ों के कटान समेत इस पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
तीन महीने से हो रही थी पेड़ों के सफाए की साजिश
टनकपुर हाईवे से सटे इलाके में खड़े आम के पेड़ों को सफाये को तीन माह से ही साजिश चल रही है। उस दौरान निरंजनकुंज कॉलोनी निवासी अखिलेश सक्सेना ने केमिकल डालकर पेड़ों को सुखाने और बिना अनुमति प्लाटिंग करने की नियत से ईंटें मंगवाकर बाउंड्रीवाल बनाने की शिकायत की थी। कुछ अन्य लोगों ने इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। मगर आरोप है कि जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: चोरी के शक में घर से ले जाकर युवक की पिटाई, पुलिस बोली- मेडिकल में कोई चोट नहीं...जानिए पूरा मामला
