सांसदों का निलम्बन : SP कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - PM को बताया तानाशाह  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

संतकबीरनगर, अमृत विचार। लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विरोधी दलों के 142 सांसदों के निलम्बन के विरोध में शुक्रवार को सपा नेताओं का हुजूम जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचा। यहां मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। 

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी तरह एक तानाशाह के रूप में सरकार चला रहे हैं। देश के संसदीय इतिहास में पहली बार किसी सत्र के दौरान 142 सांसदों को निलंबित किया गया। आखिर इन सांसदों द्वारा संसद की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बयान देने की मांग ही तो की जा रही थी। 

पूर्व विधायक और लोकसभा क्षेत्र संतकबीरनगर से प्रबल दावेदार दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि संसद भवन सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है। सदन चलने के दौरान सदन की सुरक्षा को तार-तार करते हुए हमलावर सदन के भीतर पहुंच कर जहरीली गैस स्प्रे करने लगते हैं, मौजूद सांसदों ने जांबाजी का परिचय देते हुए उन्हें पकड़ा। यह सरकार संसद भवन की सुरक्षा नहीं कर सकती तो देश की सुरक्षा कैसे करेगी। श्री चौबे ने कहा कि घटना के बाद गृहमंत्री और प्रधानमंत्री को सदन में आकर सांसदों को सुरक्षा की गारंटी देनी चाहिए थी। बस इतनी सी मांग करने के चलते विपक्षी दलों के 142 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की इस तानाशाही को इतिहास के काले पन्नों पर लिखा जाएगा। देश की जनता मोदी सरकार की तानाशाही देख रही है। आगामी 2024 के आम चुनाव में जनता भाजपा को उसकी असली औकात बताएगी। वरिष्ठ सपा नेता जयराम पाण्डेय ने कहा कि केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी तानाशाही का इतिहास बनाने में जुटे हैं। संसद भवन लोकतंत्र का मंदिर है और और इस मंदिर की सुरक्षा भगवान भरोसे है। 2024 में केंद्र से मोदी सरकार की विदाई के साथ ही यूपी से योगी सरकार भी विदा हो जाएगी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, कोमल यादव, रामबृक्ष यादव, रामदरश यादव, राजमन यादव, रमेशचंद्र यादव, राम सुरेश चौरसिया, महेंद्र पासवान समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -Video : KGMU पहुंचे त्रिपुरा CM डॉक्टर माणिक साहा, कहा - जीवन में नियति तय करती है सबकुछ

संबंधित समाचार