श्रावस्ती में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ /श्रावस्ती, अमृत विचार। थाना क्षेत्र मल्हीपुर के अंतर्गत माल्ही चौराहा के निवासी मजनू पुत्र मोहर्रम अली ने थाना मल्हीपुर में तहरीर देकर बताया है कि मेरी नाबालिग पुत्री आयु लगभग 14 वर्ष जो शौच के लिए शाम को गई थी। तभी माल्ही निवासी अर्जुन वर्मा पुत्र ननकू वर्मा व मदन वर्मा पुत्र सोमई निवासी माल्ही दाखिला चमार पुरवा लड़की को जबरन मुंह में कपड़ा ठूस कर उठा लें गये और माली गांव के पूरब बाग में रात भर रखा।
वहीं बारी-बारी से दोनों ने दुष्कर्म किया। इस संबंध में मजनू ने थाना मल्हीपुर में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेन्द्र राय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। तत्काल प्रभाव से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें -सिद्धार्थनगर में 28 जनवरी से शुरू होगा कपिलवस्तु महोत्सव
