9 महीने बाद मनीष कश्यप जेल से आए बाहर, समर्थकों का जुटा भारी हुजूम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। पटना हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को रिहा कर दिया गया है। इस दौरान उनके हजारों समर्थकों की भीड़ जुटी हुई थी। समर्थकों ने उनको माला पहनाया और कंधो पर घुमाया। 

बता दें कि मनीष कश्यप को बिहार की बेऊर जेल में रखा गया था। 9 महीने बाद मनीष को जेल से रिहा किया गया है। यूट्यूबर को पहले तमिलनाडु ले जाया जाना था, मगर, पटना सिविल कोर्ट के फैसले के बाद बिहार में ही रखा गया। 

दरअसल, 12 मार्च 2023 को हथकड़ी पहने एक व्यक्ति की ट्रेन में यात्रा करते हुए वीडियो अपलोड की गई थी, इसी मामले में मनीष के खिलाफ FIR हुई थी। मनीष पर आरोप लगाया गया था कि सार्वजनिक भावनाओं को भड़काया है। इसके लिए वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने आईपीसी और आईटी अधिनियम की कई धाराओं के तहत कार्रवाई की थी। इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने मनीष कश्यप को सशर्त नियमित जमानत दी।

ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत का प्रयागराज से बड़ा ऐलान, कहा - 2024 के चुनाव में किसान नहीं देंगे सरकार का साथ

संबंधित समाचार