आगरा के 11 गांव के लोग पलायन को मजबूर, लगाए मकान बिकाऊ के पोस्टर
आगरा, अमृत विचार। थाना न्यू आगरा के दयालबाग में भूमाफियाओं से परेशान होकर 11 गांव के पीड़ित लोगों ने अपने-अपने मकान पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं ग्रामीणों का कहना है भू माफियाओं से परेशान हो चुके हैं और अपने मकान को बेचना चाहते हैं। विगत दिनों पूर्व राधास्वामी सत्संग सभा, प्रशासन पुलिस और गांव वालों के बीच बवाल हुआ था। पीड़ित गांव वालों का आरोप है राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा गांव की जमीनों को घेर लिया गया है और तारबंदी कर जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसमें हम ग्रामीणों का आना-जाना बंद हो गया है। इसके अलावा खाली पड़ी जमीन में पालतू पशु छोटी-छोटी घास को खाते थे, सत्संगियों व भूमाफियाओ द्वारा जमीन को घेरने के बाद पशुओं को चराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर महिलाएं या अन्य कोई ग्रामीण घास काटने जाता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है करीब 3 महीने पूर्व प्रशासन ने सरकारी भूमि पर कब्जे के मामले में थाना न्यू आगरा में जमीन को घेरने वाले लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था
इन गांव में लगे हैं मकान बिकाऊ के पोस्टर
थाना न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग स्थित सिकंदरपुर, लाल गढी, नगला तलफी, मनोहरपुर, जगनपुर, मुस्तकिल, मऊ नगला पदी नगला बूढ़ी, घटवासन,नगला हवेली व खासपुर गांव में मकान बिकाऊ के पोस्ट लगे हुए हैं इसके अलावा पोस्ट के नीचे भूमाफिया, सत्संगियों को छोड़कर मकान को कोई भी खरीद सकता है। इस तरह की चेतावनी लिखी हुई है।
ये भी पढ़ें -बांदा : मेडिकल कॉलेज के यूरो सर्जन ने किया लिंग कैंसर का सफल ऑपरेशन
