पीलीभीत: अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला, कोई ना तुमसा बलि..धूमधाम से निकाली गई बालाजी शोभायात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। श्रीसंकट मोचन बालाजी महाराज संकीर्तन दरबार की ओर से पीलीभीत वाले बाबा का 35वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार को बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा परंपरागत तरीके से निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए और भजन कीर्तन करते हुए जमकर थिरके। सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को भारी पुलिस बल तैनात रहा। कई जगह पुष्पवर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

4c587746-c521-424a-a316-ce03a80fefb9

बता दें कि श्री बालाजी दरबार पीलीभीत वाले बाबा का 33वां वार्षिक उत्सव इस बार पहले से भी अधिक धूमधाम से मनाया जा रहा है, जोकि 27 दिसंबर तक चलेगा। रविवार को मोहल्ला आसफजान स्थित कुमार तनय धर्मशाला में महंत अखिलेश वशिष्ठ ने पूजन किया और फिर शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें शंकर-पार्वती, राधा कृष्ण, गणेश, महंत गणेशपुरी महाराज का चित्र दरबार के साथ रहा। भव्य झांकियासं भी सजाई गई।  बड़ी संख्या में बाबा के भक्त शामिल हुए। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.आस्था अग्रवाल भी पहुंची और बाबा का पूजन किया। शोभायात्रा अग्रवाल सभा भवन, रंगी लाल चौराहा, स्टेशन रोड, चावला चौराहा, होली चौराहा, लोहा मंडी, जेपी रोड, चौब बाजार, साहूकारा होते हुए मुख्य कई मार्गों से गुजरी। महंत अमोल वशिष्ठ, सागर वशिष्ठ समेत अन्य भक्त बाबा के भजन गाकर गुणगान करते हुए चल रहे थे। कई जगह पुष्पवर्षा करके यात्रा का स्वागत किया गया।

इस मौके पर शिखा वशिष्ठ, गौरव, कुसुमा देवी, अर्पित अग्रवाल, मुकेश सक्सेना, विवेक राजपूत, सोनू अग्रवाल, चंद्रप्रकाश, श्रीकृष्ण श्रवण तिवारी, अशोक चौहान आदि मौजूद रहे।महंत ने बताया कि 25 दिसंबर को मनोकामना यज्ञ, 26 दिसंबर को वार्षिक दरबार, 27 दिसंबर को अंतिम दिन ब्रह्मभोज और विशाल भंडारा होगा।

ये भी पढ़ें- 

संबंधित समाचार