अयोध्या :15 माह बाद अब जिला पंचायत परिसर में अटल प्रतिमा का होगा आज अनावरण
28 नवम्बर को 'अमृत विचार' ने प्रकाशित की थी खबर, जिला पंचायत ने लिया था संज्ञान
अयोध्या, अमृत विचार। जिला पंचायत परिसर में मुख्य भवन के सामने विगत 15 महीने से लगी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण अब सोमवार को उनकी जयंती पर होगा।
प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह करेगें। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारी और जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहेंगे। सितम्बर 22 में परिसर में स्थापित की गई प्रतिमा की दुर्दशा को लेकर विगत 28 नवम्बर को 'अमृत विचार' ने 'अपनो के मेले में मीत नहीं पाता हूं' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशन के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रशासन की ओर से संज्ञान लेकर भारत रत्न की जयंती पर प्रतिमा अनावरण की घोषणा की गई थी। 15 माह के दौरान काफी दिनों तक प्रतिमा खुली रही उसके बाद पन्नी ओढ़ाई गई।
रविवार शाम जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने बताया कि सोमवार को श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण समारोह प्रातः 11 बजे होगा। उन्होंने बताया कि भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह बतौर मुख्य अतिथि अनावरण करेगें। उन्होंने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा अनावरण का प्रयास किया गया था लेकिन समय नहीं मिल पाया। उन्होंने बताया कि अनावरण समारोह की तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं।

ये भी पढ़ें -अटल बिहारी वाजपेयी जयंती : कल होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, सांसद ने तैयारियों का लिया जायजा
